दुनिया का सबसे शानदार उद्योग
1. जीरो लागत व जीरो आर्थिक जोखिम
जंहा बाजार में व्यवसाय शुरू करने में हजारों — लाखों की लागत आ जाती है, वहीं ज्ञानकुल के साथ डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय शुरू करने में आपकी कोई लागत नही लगती। गरीब से गरीब व्यक्ति भी बिना एक रूपया लगाए अपना ज्ञानकुल बिजनेस शुरू कर सकता है। अब चूँकि लागत ही नहीं लगेगी तो संभवतः इस बिजनेस को करने में आपका आर्थिक नुकसान भी नही होगा। बिना लागत और बिना जोखिम वाले ज्ञानकुल डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय को कामयाबी की चाह रखने वाला हर व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है।
2. अतिरिक्त समय का सदुपयोग
अगर आप अपने खाली समय का सदुपयोग करना चाहते हैं और उसे उत्पादक बनाना चाहते हैं तो डायरेक्ट सेलिंग सबसे बेहतरीन विकल्प है। ऐसा करके आप अपने प्राथमिक पेषे के अलावा अपने लिए एक मजबूत व्यवसाय बना सकते हैं। समय ही धन है उसे बर्बाद करने के बजाए डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में उसका निवेश करके देखें — सफलता आपके कदम चूमेगी।
3. खुद का स्वतंत्र व्यवसाय
कौन ऐसा व्यक्ति होगा जिसे मालिक बनना पंसद ना हो? डायरेक्ट सेलिंग 100 प्रतिशत खुद का स्वतंत्र व्यवसाय है। यंहा आप अपने बिजनेस के मालिक स्वंय होते हैं। यंहा कोई आपका बॉस नही होता। कब और कितना काम करना है ये आप तय करते हैं। निष्चित ही आपके स्पॉसंर तथा कंपनी आपकी सहायता और प्रषिक्षण के लिए उपलब्ध रहते हैं लेकिन दोनों ही आपके बॉस नहीं होते और ना ही आप उनके नौकर। दोनो के साथ आपका रिश्ता एक बिजनेस पार्टनर का होता है। है ना कमाल की बात? इसलिए ज्ञानकुल के साथ मिलकर अपना स्वयं का डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय शुरू कीजिए।
4. अतिरिक्त आमदनी
महीने भर मेहनत करके आप जो धन कमा लेते हैं क्या वह आपके लिए काफी है? अगर नहीं, तो निष्चित ही आपको अतिरिक्त पैसों की आवश्यकता होगी? आपकी यह आवश्यकता ज्ञानकुल के साथ मिलकर डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करके पूरी हो सकती है। जितना चाहें उतना अतिरिक्त धन आप यह व्यवसाय करके बना सकते हैं तथा उससे अपनी सारी आवश्यकताओं और सपनों को पूरा कर सकते हैं।
5. शून्य परिचालन खर्च
एक ओर जंहा बाजार में व्यवसाय को सूचारू रूप से चालू रखने के लिए किराया, सेलरी, बिजली पानी केे बिल आदि कई तरह के खर्च करने पड़ते हैं, तो वहीं दूसरी ओर डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में इन सब की कभी कोई आवश्यकता नहीं होती। आसान शब्दों में डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय को शुरू करना ही नही अपितु इसे चलाना भी बहुत सरल है। इसे ऑपरेट करने में तुलनात्मक दृष्टि से जीरो खर्च आता है।
6. आपकी भी जीत मेरी भी जीत
प्रतिस्पर्धा से भरे आज के युग में शायद ही कोई ऐसा प्लेटफॉर्म हो जंहा दो व्यापारी एक ही व्यापार में संलग्न होते हैं और एक जैसे उत्पाद व सेवाएं देते हैं वो भी बिना किसी आपसी प्रतिस्पर्धा के! इतना ही नही वो एक दूसरे की कामयाबी की चाह भी रखते हों तो? फिर आप ऐसे व्यवसाय को क्यों नही करना चाहेंगे? डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय बिल्कुल ऐसा ही है। एक ऐसा व्यवसाय जिसमें दिल है। जंहा आपकी भी जीत — मेरी भी जीत का संजोग है। जंहा आपकी सफलता के लिए खुले दिल से मदद की जाती है।
7. जीवन में अतिरिक्त खाली समय
भाग दौड़ भरे जीवन में अपने और अपने परिवार के लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में ऐसा कर पाना सरल है। क्योंकि इस व्यवसाय को आप अपने घर से तथा घर परिवार के लोगों केे साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने से एक तरफ जंहा आपका व्यवसाय बढ़ता है वहीं दूसरी तरफ आप अपने परिवार और दोस्तों के और अधिक करीब आ जाते हैं। एक बात और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में जैसे—जैसे आपकी आमदनी बढ़ती जाती है वैसे —वैसे आपके पास समय भी बचता है जिसे आप अपने सपनो को पूरा करने और मनचाहा जीवन जीने में लगा सकते हैं।
8. बच्चों के लिए जायदाद छोड़ना
आमतौर पर आदमी जो कमाता है वह साथ की साथ खर्च भी हो जाता है। दुनिया से जाने से पहले अपने बच्चों के लिए कुछ करके जाने की इच्छा धरी की धरी रह जाती है। अगर आपने डायरेक्ट सेलिंग कारोबार बना लिया है तो समझें आपकी यह इच्छा भी पूरी हो गयी है। क्योंकि ऐसा करने के बाद जब भी आप इस दुनियां से जाएंगें तो अपने बच्चों को विरासत में एक सफल बिजनेस के अलावा ढेर सारी खुषिंया देकर जाएंगें।
9. जल्दी सेवानिवृति
क्योंकि जीवन भर काम करने की इच्छा किसी की नही होती इसलिए रिटायरमेंट के अपने मायने हैं। यह सब इसलिए नही की जीवन भर काम करना गलत या कुछ असंभव बात है बल्की इसलिए की काम के अलावा भी बहुत से चींजें हैं जिनसे जीवन अधिक सुखद तथा आनंदमयी बनता है। डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करके आप ऐसा ही जीवन बना सकते है। समय रहते अपनी नौकरी या स्वरोजगार से छूटकारा पा सकते हैं तथा जल्दी रिटायर हो सकते हैं। ढेर सारी छूट्टियां मना सकते हैं और अपने बाकि बचे सपनों को पूरा कर सकते हैं।
10. 1 नं. का काम करके अमीर बनना
आज भी अधिकतर लोग अमीरी के बारे में यह ख्याल रखते हैं की ऐसा सिर्फ गैर कानूनी तरीके या दो नम्बर के काम करके ही संभव है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो बड़ी सफलता तो चाहते हैं लेकिन ईमानदारी से मेहनत करके। डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय पूरी तरह से 1 नं. का तथा ईमानरदारी से करने का व्यवसाय है। यंहा आपको मिलने वाले उत्पाद और आमदनी दोनो ही 1 नं. से आती है। जंहा मार्केट में व्यवसाय करने के लिए पग-पग पर झूठ का सहारा लेना पड़ सकता है वहीं डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में 100 प्रतिशत ईमानदारी से काम करके आप बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।
11. विश्व भ्रमण
दुनिया घूमने की रोमांचकारी चाह हर कोई पूरी नही कर पाता। क्योंकि इसके लिए पैसे और समय दोनो की आवश्यकता पड़ती है। कुछ के पास तो पैसा है लेकिन समय नही है। बहुतों के पास समय है लेकिन पैसा नही है। जब आप ज्ञानकुल के साथ डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करेंगें तो आपको कई तरह की देश विदेश की यात्राएं करने का मौका मिलेगा। सफल रूप से डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय बनाने पर आपके पास विष्व भ्रमण करने के लिए ना तो पैसों की कमी रहेगी और ना ही समय की।
12. आर्थिक आजादी
पैसा कमाना एक बात है आर्थिक आजादी बिल्कुल ही अलग बात है। आर्थिक आजादी से मतलब है इतना पैसा होना की पैसे की कमी के कारण आपका कभी कोई काम न रूक सके। डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। आप आर्थिक तौर से आजाद हो सकते है। और यह बहुत ही शानदार अनुभव होगा। शायद नौकरी या स्वरोजगार करके ये अनुभव हम कभी प्राप्त ही ना कर पाएं। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में यह संभव है। इस उद्योग की बदौलत हजारों लोगों ने ऐसा समय रहते कर भी दिखाया है।
13. समय की आजादी
आर्थिक आजादी की तरह ही आपको समय की आजादी याने टाईम फ्रीडम भी डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय से प्राप्त होती है। जंहा बाजार में धन कमाने के लिए हम अपना समय बेच रहें हैं वहीं डायरेक्ट सेलिंग में ठीक इसके उल्टा होता है। यंहा हम अपने समय का निवेश करते हैं, वह भी एक बार। हमारी सफलता के बाद आमदनी हमें लगातार आती रहती है, बार-बार। चाहे हम समय दें या ना दें। चूकिं हमारी आमदनी बंद नही होती इसलिए हमें अपने समय के उपयोग की पूरी आजादी होती है।
14. आर्थिक सुरक्षा
आर्थिक सुरक्षा एक बड़ा कारण तथा हमारे इस डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय की ऐसी खूबसूरती है जिसके वजह बहुत से लोग इसे करने का फैसला कर लेते है। अगर आप इस व्यवसाय को बनाने में सफल हो जाते हैं तो उसके बाद आप इस दूनियां में रहें या ना रहें आपको और आपके परिवार को आमदनी आती रहती है। आर्थिक सुरक्षा पिढ़ी दर पिढ़ी मिलने वाली आमदनी से सुनिष्चित होती है।
15. प्रसिद्धी
जब हम अकेले अकेले काम करते हैं तो कभी उतने प्रसिद्ध नही हो पाते जितने की गु्रप बनाकर काम करने से हो सकते है। टीम बनाकर काम करने से आपके कारण सैकड़ों लोगों के घर में खुषियां आने लगती है परिणामस्वरूप ऐसे लोग आपको याद रखते हैं और हमेंषा आपके शुक्रगुजार रहते हैं। सही मायने में यही सच्ची प्रसिद्धि है। जैसे-जैस डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में आप आगे बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे आपका मान-सम्मान भी बढ़ता जाता है।
16. शक्तिशाली व तेजी से बढ़ने वाली लीवरेज प्रणाली
बाजार में कंपनी स्वयं अपने बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर तो बना लेती हैं लेकिन उन डिस्ट्रीब्यूटरस् को ऐसा काई अधिकार नही देतीं की वो भी सेल बढ़ाने के लिए आगे अपने डिस्ट्रीब्यूटर बना सकें। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय की यह विशेषता है, की जैसे ही आप यंहा अपनी डिस्ट्रीब्यूटरषिप शूरू करते हैं वैसे ही आपको यह अधिकार भी मिलता है की अगर आप चाहें तो दूसरे इच्छूक लोगो को अपना डिस्ट्रीब्यूटर बना सकते हैं। तथा वो भी चाहें तो आगे और नए डिस्ट्रीब्यूटर बना सकते हैं। और यह अंतहीन है। अपनी इसी खूबी की वजह से डायरेक्ट सेलिंग प्रणाली दूनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली लीवरेज प्रणाली है। इसे मल्टीलेवल मार्केटिंग भी इसी कारण से कहते हैं। इससे बेहतर, तेज और ताकतवर दूसरा कोई व्यवसाय माॅडल नही हो सकता।
17. जीवन बदल देने वाली शिक्षा
डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय को बनाते समय आपको कई तरह के विषेष प्रषिक्षणों में भाग लेने का मौका मिलता है। यंहा आपको सफल लोगों के द्वारा इस बिजनेस में कामयाबी के गूढ़ रहस्य सिखाये जाते हैं और अपने जीवन को बेहतर ढंग से जिने की बहुमुल्य शिक्षा मिलती है। जिस तरह सेना को अनुशाशन के लिए जाना जाता है ठीक उसी तरह डायरेक्ट सेलिंग उद्योग को यंहा मिलने वाली, जीवन बदल देने वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है। ज्ञानकुल की तो स्थापना भी इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतू की गई है। व्यक्तित्व विकास, प्रखर वक्ता बनने और जीवन को बेहतर ढंग से जीने की कला सिखने के लिए आप ज्ञानकुल के साथ अपना डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय शूरू कर सकते हैं।
18. सशक्तिकरण्
एक तरफ बाजार की परंपरागत कपंनीयां, जो नौकरीयां पैदा करती हैं वही दूसरी ओर डारयेक्ट सेलिंग उद्योग, जो स्वतंत्र व्यवसायी बनाकर लाखों लोगों को आर्थिक रूप से आजाद बना रहा है। इसे ही हम विषूद्ध रूप से सषक्तिकरण(Empowerment) कहते हैं। सिर्फ रोजगार (Employment) पैदा करने और सषक्तिकरण(Empowerment) में फर्क है। डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय बनाने का निर्णय लेकर आप खुद को और दूसरों को आर्थिक तौर से आजादी दिलाकर सषक्त बनाने की दिषा में एक सुनियाजित कदम उठा सकते हैं। इतने दिनों में डायरेक्ट सेलिंग व्यवसास महिलाओं के लिए भी बहुत ही उत्तम व्यवसाय साबित हुआ है। और एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में जितने भी नेटवर्करस् हैं, उनमें से 60 प्रतिशत नेटवर्करस् महिलाएं हैं - महीला सषक्तिकरण।
19. सामाजिक मेलजोल में बढ़ोतरी
डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करने का एक फायदा यह भी है की यंहा आपको समाज के विभिन्न तबको से आए अलग-अलग लोगों से मिलने, उन्हें जानने और उनसे सिखने का मौका मिलता है। आपके सामाजिक मेलजोल में बढ़ोतरी होती है। आपकी जान-पहचान बढ़ती है।
20. घर से किया जा सकने वाला व्यापार
आमतौर पर कोई भी व्यापार शुरू करने के लिए आपको मार्केट में खुद की या किराये कि जगह लेनी पड़ती है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करने के लिए इसकी कोई आवश्यकता नही होती। इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपना किराया तथा दूसरे खर्च बचाते हैं। और अपनी सहूलियत के हिसाब से ज्यादा सरलता से काम कर पाते हैं।
21. विश्वविख्यात दिग्गजों द्वारा प्रशंसित
रोबर्ट टी. कियोसाकी, डोनाल्ड जे. ट्रंप, एलन पीज, डाॅ0उज्जवल पाटनी जैसे विष्वविख्यात दिग्गज डायरेक्ट सेलिंग/नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की अपनी पुस्तकों के माध्यम से भूरी-भूरी प्रषंसा करते हैं। इन्होने इस बिजनेस को 21 वीं सदी का क्रांतिकारी बिजनेस भी कहा है। एक ऐसा व्यवसाय जो सफल लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।22. अच्छी तरह से स्थापित तथा शानदार भविष्य
डायरेक्ट सेलिंग लगभग 80 से 90 साल पुराना उद्योग है और दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में सफल तरीके से चल रहा है। 1995 में भारत में इसकी शुरूआत हुई। पूरी दुनिया में लगभग 4 करोड़ और भारत में 50 लाख से ज्यादा नेटवर्कर/डायरेक्ट सेलरस् हैं। यह संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दूनिया भर में लाखों लोग डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय से धनवान हो चुके हैं और संख्या लगातार बढ़ रही है। कई विश्वविद्यालयों ने डायरेक्ट सेलिंग को अपनें पाठ्यकर्मों में शामिल किया है। कई देशों ने डायरेक्ट सेलिंग को कानुनी व संवैधानिक कर दिया है। अतंराष्ट्रिय स्तर पर WFDSA, DSN और भारत में IDSA, FDSA, FICCI जैसी संस्थाएं इस उद्योग का प्रतिनिधित्व करती हैं। FICCI की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्ट सेलिंग से भारत में साल 2012-13 में 7200 करोड़ का कारोबार हुआ। 2025 तक यह आंकड़ा 64500 करोड़ को पार करने का अनुमान है। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय Ministery of Consumer Affairs ने देश में पहली बार सितम्बर 2016 में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग व कंपनीयों के लिए गाईडलाईन भी जारी की हैं। ये सब आंकड़े इस बात के गवाह हैं की इस बिजनेस को शुरू करने के ये बिल्कुल सही वक्त है।
शानदार कपंनी (प्रोफाइल)
23. अच्छी तरह से स्थापित की गई कंपनी
ज्ञानकुल एक अच्छी तरह से स्थापित की गई प्राईवेट लिमिटेड कंपनी है। जिसकी संस्थापना जुलाई 2013 में भारत सरकार के कंपनी एक्ट 1956 के तहत की गई। कंपनी का पूरा नाम ज्ञानकुल नेटवर्क प्राईवेट लिमिटेड है। इस कंपनी का नाम ज्ञानकुल रखने और इसे शुरू करने के पिछे एक ही उद्देश्य था और है, की भारत में अधिक से अधिक लोगों को डायरेक्ट सेंलिग उद्योग के बारे में प्रषिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना। इसी उद्देश्य को जुलाई 2015 में डायरेक्ट सेलिंग कारोबार शुरू करके आगे विस्तार दिया गया।
24. सभी वैधानिक मानदंडो का पालन
स्थापना के पहले दिन से ही ज्ञानकुल में पेषेवर ठंग से काम किया जा रहा है। यंहा सभी तरह के कानूनी/वैधानिक मानदंडो का सख्ती से पालन किया जाता है। ज्ञानकुल अपने सारे लेनदेन, खरीद-फरोख़्त व बिक्रि 1 नंबर से करती है। जिसके लिए कंपनी के पास अपने जी. एस. टी. नं. (06AAFCG2626L1ZK), सेल टैक्स/सेंट्रल सेल टैक्स नम्बर (06922411451), पैन (AAFCG2626L) व टैन नम्बर (RTKG11288E)आदि हैं। कंपनी इस क्षेत्र में खुद को एक प्रतिष्ठित भारतीय कपंनी के रूप में स्थापित कर चुकी है।
25. शानदार ट्रेक रिकाॅर्ड
ज्ञानकुल की शुरूआत अनुभवी संस्थापकों द्वारा की गई। 15 सालों के सफल डायरेक्ट सेलिंग अनुभव के साथ ज्ञानकुल संस्थापक अपने मजबूत विचारों और नेक इरादों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भी डायरेक्ट सेलिंग से ही की और मुश्किलों के बावजूद भी लगातार इसी में बने रहे। उनका मानना है की दुनिया में इससे बेहतर कोई दूसरा बिजनेस हो ही नही सकता। वो टिक कर काम करने वाले अनुभवी डायरेक्ट सेलिंग व्यवसायी हैं।
26. दीर्घकालीक प्रशासनिक साहचर्य
ज्ञानकुल अपने कर्मचारीयों के साथ लम्बे समय तक काम करने में यकीन रखता है। और ऐसा कर भी रहा है। एक पुराना और अनुभवी प्रषासनिक कर्मचारी एक नौसीखिए से कई मामलों में काफी बेहतर होता है। एक तरफ ऐसा करने से प्रषासनिक ढांचा सषक्त व प्रभावषाली बनता है वंही दूसरी ओर इस सोच का फायदा सिधे-सिधे ज्ञानकुल बिजनेस आॅनर्स यानी आप तक भी पहुंचता है। बहुत सी कंपनीयां इस सोच से परे रहती हैं और बार-बार अपने कर्मचारीयों को बदलती रहती हैं। जिसका सीधा असर उनकी सेवाओं पर पड़ता है।
27. बेहतरीन बैक-एंड सपोर्ट
ज्ञानकुल के साथ मिलकर अपना डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करना आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा। क्योंकि यंहा आपको व आपके पूरे ग्रुप को जबरदस्त बैक एंड स्पोर्ट मिलती है। कंपनी की तरफ से अच्छा सहयोग आपकी टीम को मिल जाए तो बिजनेस वोल्युम को बनाए रखने में बड़ी मदद मिलती है। ज्ञानकुल केयर ऐसा करने में बड़ी भूमिका निभाता है और निभाता रहेगा। जंहा एक ही फोन नम्बर पर आपको अपनी सभी समस्याओं का हल मिल जाता है।
28. जी हाँ, हम निर्माता हैं
ज्ञानकुल ने वर्ष 2016 में निर्माता कंपनी के रूप में अपना कार्य प्रारंभ किया। आज कई उत्पाद ज्ञानकुल स्वयं निर्मित करती है। और भविष्य में इसे आगे बढ़ाने का संकत्प कर चूकी है। ज्ञानकुल देशभर की उन गिनी चुनी कंपनीयों में से एक है जो निर्माता भी है और डायरेक्ट सेलर भी। उत्पादों के निमार्ण के दौरान हम एक नम्बर से खरीदे गए उच्च गुणवत्ता के कच्चे माल को ही उपयोग में लाते हैं। एक बेहतरीन निर्माता के रूप में हम अपनी भूमिका व सहभागिता को आगे ले जाने और विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
29. स्वदेशी व देशभक्तिपूर्ण
भारत को आर्थिक महाषक्ति बनाने के लिए स्वदेशी वस्तूओं का उपयोग जरूरी है। बिना ऐसा प्रण किये यह संभव नही। ज्ञानकुल व्यवसाय व उत्पाद 100 प्रतिशत स्वदेशी हैं। इनके इस्तेमाल से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है। देश और दुनिया भर में उपलब्ध सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों से ज्ञानकुल व्यवसाय कई मायनों बेहतर प्लेटफार्म भी है। अगर आपके मन में देश के लिए जरा से भी भाव हैं तो ज्ञानकुल के साथ मिलकर अपना डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय बनाना आपके लिए सबसे अच्छा स्वदेशी विकल्प है।
30. प्रतिष्ठित सहयोगी
ज्ञानकुल अपने सहयोगियों के चुनाव में अत्यंत सावधानी बरतता है। और ज्यादातर मामलों में विषेष अनुबंध के तहत ही उनके साथ कार्य प्रारंभ करता है। हमारे ज्यादातर सहयोगी प्रतिष्ठित और काफी अनुभवी हैं जिनकी बदौलत हम अपने ज्ञानकुल व्यवसायियों को बेहतर सेवाएं दे पाते हैं। ज्ञानकुल शुरू से ही दीर्घकालिन एशोशियशन में यकिन रखता है और अपने सहयोगियों के साथा लम्बे समय से काम करता आ रहा है। हमें अपने सभी सहयोगियों पर गर्व है।
31. ब्रांड श्रृखलाएं
ज्ञानकुल का नामकरण सिर्फ शिक्षा और प्रषिक्षण की दृष्टि से हुआ। वास्तव में किसी भी श्रेणी के उत्पाद में अन्नत संभावनाएं छूपी होती हैं, इस कारण ज्ञानकुल ने अपने विभिन्न उत्पाद श्रृंखलाओं को अलग-अलग ब्रांड नामों से शुरू किया, जैसे - Aayushmaan - स्वास्थ्य की देखभाल सबंधी (Health Care), Angira - खुद की देखभाल संबंधि (Personal Care), Oneshot - घर की देखभाल सबंधी (Home Care), Dugdhganga – पशुओं की देखभाल सबंधी (Veterinary Care)] Morni Hills -रसोई सबंधी उत्पाद (Kitchen Care)] Jaidhra – खेती की देखभाल सबंधी (Agri. Care) उत्पाद आदि ।
32. आप ही ज्ञानकुल का चेहरा बनते हैं
ज्ञानकुल के मुख्यतौर पर दो हिस्से हैं एक प्रबंधन यानी मैनेजमेंट/एडमिन और दुसरा नेटवर्क/वितरण। नियम के मुताबिक प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति नेटवर्क में ज्वाईन नही करता। दुसरे शब्दों में ज्ञानकुल बिजनेस आॅनर यानी आप ही ज्ञानकुल का चेहरा तथा ब्रांड एम्बेसडर होते हैं। बाहर की दुनिया आप ही देख कर ज्ञानकुल को पहचानती है।
33. उच्च स्तर का आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर
ज्ञानकुल में पहले दिन से ही तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके लिए कंपनी ने अपना सबसे बड़ा निवेश आईटी क्षेत्र में किया है। ज्ञानकुल की अपनी ईन-हाउस आईटी टीम और सहयोगी है जो साल 2013 से ही इस कार्य में निरंतर लगे हुए है। परिणामस्वरूप आज बैतोर संपत्ती हमारे पास उच्च स्तर का आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर है जो ना केवल बेहतर ढंग से सेवाएं देने में मदद करता है बल्की एक नए ज्ञानकुल व्यवसायी को बिना हिसाब किताब का झंझट पाले आसानी से कारोबार करने का मौका व प्लेटफाॅर्म देता है।
34. फ्री मूलभूत प्रशिक्षण
ज्ञानकुल को शूरू करने के पिछे का मूल उद्देश्य शिक्षा व प्रषिक्षण है। ज्ञानकुल के साथ मिलकर अपना डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय बनाते समय मीटिंगस् व प्रषिक्षण कार्यकर्मों में भाग लेना का मौका मिलता है। जिनके माध्यम से आपकी छूपी हुई योग्यताओं व शक्तिओं को बाहर लाने का कार्य किया जाता है। इस तरह के ज्यादातर कार्यकर्मों में शामिल होने का मौका आपको बिलकुल मुफ्त में मिलता हैं। जंहा सफल लोगों के अनुभव से सिख कर तेजी से सफल हुआ जा सकता है।
35. विस्तरीत व स्पष्ट दूरदर्शिता
हमें और अब दुनिया भर के दिग्गजों को यह साफ दिखाई दे रहा है की डायरेक्ट सेलिंग भारत में राॅकेट की तेजी से बढ़ रहा है। भविष्य बेहद उज्जवल है क्योंकि हम ना केवल अच्छे उत्पादों के जरिये लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बनाते है बल्की धन कमाने का अवसर देकर उनके जीवन को खुषियों से भरने का कार्य कर रहें हैं। हम देश में ही रहकर देशवासियों के लिए बेहतरीन गुणवत्ता की उपभोगता वस्तुओं को उचित मूल्यों पर, व धन कमाने के बहुमूल्य अवसर के साथ उपलब्ध करवाने के मार्ग पर हैं।
36. बेहतरीन शोध और विकास कार्य
शोध मेहनत का कार्य है और मेहनत का कोई विकल्प नही होता। हमारी ंएडमीन टीम बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पादों को अगर उचित मूल्यों पर उपलब्ध करवाने में कामयाब है, तो इसके पिछे का सिर्फ एक ही कारण है और वो है हमारे मेहनत भरे शोध तथा विकास कार्य। विकास एक सतत (निरंतर चलने वाली) प्रक्रिया है। यह किसी भी कंपनी, संस्था या व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होनी चाहीए। ज्ञानकुल में शोध और विकास कार्यें को बहुत अहमियत दी जाती है। हम सकारात्मक सुधार कार्यकर्माें और बदलावों के समर्थक हैं ताकि लोगों को बेहतर से भी बेहतर उत्पाद व सेवाएं प्राप्त होती रहें।
37. कोई बिचैलियापंथी नही, सचमुच डायरेक्ट सेलिंग
बिचैलियापंथी से मतलब, ऐसी कंपनियों से है जो डायरेक्ट सेलिंग के साथ पंरापरागत तरीके भी अपनाती हैं और कैंटीन, स्टोर, डीलरषिप, सेलिब्रिटी एंडोर्समैंट, टी. वी. कमर्षियल आदि रूपों में बिचैलिये बिठाये रखती हैं। एक दृष्टि में ये कंपनीयां खर्च बढ़ाकर आम उपभोगताओं की जेब काटने का कार्य कर रही हैं। तथा डायरेक्ट सेलिंग के मूल सिद्धांतों से भी इनके तरीके मेल नही खाते। ज्ञानकुल में किसी भी स्तर पर और किसी भी रूप में कोई बिचैलियापन नही होता या पंरापंरागत तरीके नही अपनाए जाते। ज्ञानकुल बिजनेस डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय का शुद्धतम स्वरूप है।